1.विभिन्न नदियों के अपवाह बेसिनों को पृथक करने वाली उच्च भूमि को कहते है:
(A) पर्वत प्रक्षेप
(B) घाटी
(C) जल विभाजक
(D)अपवाह तंत्र
उत्तर:
(C) जल विभाजक
2.पृथ्वी की सतह पर सबसे महत्वपूर्ण अपरदन कारक है:
(A) हिमानी
(B) प्रवाहित जल
(C) पवन
(D)भूमिगत जल
उत्तर:
(B) प्रवाहित जल
3.नदी की अंतिम अवस्था द्योतक है:
(A) समप्राय मैदान
(B) गिरिपदीय जलोढ़ मैदान
(C) झील निर्मित मैदान
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर:
(A) समप्राय मैदान
4.कोमल व कठोर चट्टानों की भिन्न संरचना वाले क्षेत्र में कौन सा अपवाह प्रतिरूप विकसित होता है:
(A) आयताकार
(B) केंद्रोन्मुखी(C) द्रुमाकृतिक
(D) जालीनूमा
उत्तर:
(D) जालीनूमा
You may want to read this post :
5.नदी अपहरण होता है:
(A) मैदान में
(B) पठार पर
(C) पर्वतीय क्षेत्र में
(D) डेल्टाई क्षेत्र में
उत्तर:
(C) पर्वतीय क्षेत्र
6.गार्ज का निर्माण नदी की किस अवस्था मे होती है:
(A) युवास्था
(B) प्राढ़ावस्था
(C) वृद्धास्था
(D) पुनर्नवीन अवस्था
उत्तर:
(A) युवावस्था
7.नदी अपरदन से निर्मित स्थलाकृति है:
(A) डेल्टा
(B) जलोढ़ पंख
(C) क्षिप्रिका
(D) प्राकृतिक तटबंध
उत्तर:
(C) क्षीप्रिका
8.कैनियन किसका विकसित रूप है:
(A) संकरे जल विभाजक का
(B) वी आकार की घाटी का
(C) झील का
(D) विसर्प का
उत्तर:
(B) वी आकार की घाटी